इमरजेंसी के उन्नीस महीनों की दास्तान 'इंदु सरकार'
राजीव रंजन कलाकार: कीर्ति कुल्हरी, नील नीतिन मुकेश, तोतारॉय चौधरी, अनपुम खेर, शीबा चड्ढा, जाकिर हुसैन, सुप्रिया विनोद, प्रवीण डबास, अंकुर विकल निर्देशक: मधुर भंडाकर लेखन व पटकथा: अनिल पांडेय और संजय छेल संगीत: बप्पी लाहिड़ी और अनु मलिक रेटिंग: ढाई स्टार हमारे यहां पोलिटिकल फिल्में न के बराबर बनती हैं। दरअसल ऐसी फिल्मों को लेकर इतने विवाद खड़े कर दिए जाते हैं कि निर्माता ऐसे विषयों को हाथ लगाने से कतराते हैं। मधुर भंडारकर निर्देशित 'इंदु सरकार' भी एक पोलिटिकल ड्रामा है, जिसे लेकर काफी विवाद खड़े हुए। हालांकि मधुर खुशकिस्मत हैं कि उनकी फिल्म कुछ कट के साथ शुक्रवार को रिलीज हो गई, वर्ना कई फिल्में तो थियेटरों का मुंह तक नहीं देख पाईं। बहरहाल, 'इंदु सरकार' फिल्म का नाम द्विअर्थी है। इस मायने में, कि जैसा नाम से जाहिर होता है, इंदु सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित नहीं है, बल्कि इसके मुख्य किरदार का नाम इंदु सरकार है और उस किरदार का इंदिरा गांधी से कोई लेना-देना नहीं। इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री को बस एक सीन में दिखाया गया है, वह भी बिना किसी संवाद...