मजेदार कलेवर में ‘दोस्त या लड़की’ का फंडा

राजीव रंजन सोनू के टीटू की स्वीटी कलाकार: कार्तिक आर्यन, सन्नी सिंह निज्जर, नुसरत भरुचा, आलोक नाथ, वीरेंद्र सक्सेना, आयशा रजा, ईशिता राज शर्मा, मधुमालती कपूर निर्देशक: लव रंजन 3 स्टार (तीन स्टार) दोस्ती और दोस्तों के बीच लड़की। इस थीम पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं। ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ भी युवा पीढ़ी को ध्यान में रख कर इसी थीम पर बनाई गई फिल्म है। एक ही थीम पर बनी फिल्मों को अगर कोई चीज अलग करती है तो वह है उनका प्रस्तुतीकरण। और इसमें कोई संदेह नहीं कि अपने प्रस्तुततीकरण की वजह से ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ एक अलग जमीन पर खड़ी दिखाई देती है। सोनू (कार्तिक आर्यन) और टीटू (सन्नी सिंह निज्जर) बचपन के दोस्त हैं। उनकी दोस्ती नर्सरी से शुरू होकर लेकर जवानी तक जारी है। दोनों एक साथ खाते-पीते हैं, एक साथ काम करते हैं, एक साथ रहते हैं। यूं कहें कि एक जिस्म दो जान हैं। सोनू जब 13 साल का था, तब उसकी मां का देहांत हो गया था। तब से टीटू का परिवार ही उसका परिवार हो गया। जब भी टीटू किसी मुसीबत में फंसता है, सोनू उसे बाहर निकालता है। और एक दिन टीटू की जिंदगी में स्वीटी (नुसरत भरुचा) आ ...