दुनिया को ताकत दिखाने की कहानी

फिल्म परमाणु की समीक्षा कलाकार: जॉन अब्राहम , बोमन ईरानी , डायना पेंटी , विकास कुमार , योगेंद्र टिक्कू , दर्शन पंड्या , अनुजा साठे निर्देशक: अभिषेक शर्मा तीन स्टार ( 3 स्टार) ‘ पोखरण 2’ भारत के सामरिक इतिहास में एक बड़ा मील का पत्थर है। 1998 में राजस्थान के पोखरण में हुए भारत के इस दूसरे परमाणु परीक्षण ने देश को एक पूर्ण परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया था। सबसे खास बात कि इस परमाणु परीक्षण की दुनियों को जरा भी खबर नहीं लगी। अमेरिका का बेहद सक्षम खुफिया तंत्र भी भारत के इस परमाणु परीक्षण के बारे में कुछ पता नहीं लगा सका। भारत की इस कामयाबी से बौखलाए अमेरिका ने भारत पर कठोर आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए , लेकिन उसका नतीजा बेअसर ही रहा। इस तरह की कामयाबी कोई एक दिन या एक वर्ष का परिणाम नहीं होती। ऐसे लक्ष्यों को प्राप्त करने में दूरदर्शी योजना , रणनीति , वर्षों का परिश्रम , निष्ठा , दृढ़संकल्प की जरूरत होती। इसमें कई तरह के व्यवधान , समस्याएं भी सामने आती हैं और कई बार असफलता भी हाथ लगती है , लेकिन जब नेतृत्व दृढ़संकल्पित होता है तो सब बाधाएं पीछे छूट जाती हैं। जॉ...