‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की समीक्षा

कहीं गुम हो गए हैं साहेब बीवी और गैंगस्टर राजीव रंजन कलाकार: जिमि शेरगिल, संजय दत्त , माही गिल , चित्रांगदा सिंह , कबीर बेदी , दीपक तिजोरी , जाकिर हुसैन , सोहा अली खान निर्देशक: तिग्मांशु धुलिया लेखक: तिग्मांशु धुलिया और संजय चौहान 2 स्टार (दो स्टार) निर्देशक तिग्मांशु धुलिया जिस तरह की फिल्में बनाते हैं और जिस तरह से बनाते हैं, उसके कारण उनकी अगली फिल्म देखने की उत्सुकता बनी रहती है। एकाध अपवादों को छोड़ दें , उन्होंने निराश भी नहीं किया है और अपने काम से लोगों को प्रभावित किया है। तिग्मांशु को एक अच्छे फिल्मकार के रूप में स्थापित करने में ‘ साहेब बीवी और गैंगस्टर ’ सिरीज की पहली दोनों फिल्मों ने अहम भूमिका निभाई है। लिहाजा इसके तीसरे भाग को लेकर लोगों में उत्सुकता स्वाभाविक है। ‘ साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की कहानी दूसरे भाग से आगे बढ़ती है। साहेब और बीवी तो वही हैं , लेकिन गैंगस्टर पिछली बार की तरह इस बार भी बदल गया है। राजा आदित्य प्रताप सिंह यानी साहेब (जिमि शेरगिल) पिछल...