फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की समीक्षा

दूर से ही नमस्ते ठीक है राजीव रंजन कलाकार: अर्जुन कपूर , परिणीति चोपड़ा , अलंकृता सहाय , आदित्य सील , सतीश कौशिक निर्देशक: विपुल अमृतलाल शाह स्टार: 1.5 (डेढ़ स्टार) तालियां दो तरह की होती हैं। जब कोई प्रस्तुति दर्शकों-श्रोताओं को पसंद आती है, तो आखिर में बजती हैं और जब कोई परफॉर्मेंस दर्शकों के झेलने की क्षमता से बाहर हो जाता है तो बीच में ही बजने लगती हैं- खत्म करो , अब बख्श दो। ‘ नमस्ते इंग्लैंड ’ दूसरी श्रेणी वाली प्रस्तुति है , जिसे देखते वक्त बार-बार यही ख्याल आता है कि ये फिल्म खत्म कब होगी! सवा दो घंटे का समय भी पहाड़ जैसा लगने लगता है। एक सवाल मन में अक्सर उठता है कि कोई फिल्म क्यों देखी जाए ? इस सवाल के कई जवाब हो सकते हैं , जो हर व्यक्ति के टेस्ट , मानसिक स्तर पर निर्भर करते हैं। लेकिन ‘ नमस्ते इंग्लैंड ’ के संदर्भ में इस सवाल का एक भी जवाब जेहन में नहीं आता है , सिवाय इसके कि निर्माता का मन फिल्म बनाने का था और उसके पास पैसे थे , इसलिए उसे निर्देशक , हीरो-हीरोइन ...