‘बधाई हो’, दर्शक ‘राजी’ हैं

राजीव रंजन बॉलीवुड और मनोरंजन उद्योग के लिए 2018 एक महत्वपूर्ण साल रहा। इस साल कई बड़े सितारे गर्दिश में रहे , तो कई छोटे सितारों ने चौंका दिया। कई बड़ी फिल्में औंधे मुंह गिरीं , तो कई छोटी फिल्मों ने बड़ा धमाल किया। कई चर्चित प्रणय संबंध परिणय में तब्दील हुए , तो कुछ अफेयर भी बेहद चर्चा में रहे। इस साल वेब सिरीज भी सिनेमा के सामने एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरे। कैसा रहा 2018 बॉलीवुड के लिए , राजीव रंजन का विश्लेषण: इस साल बॉलीवुड में तीन बातों की सबसे ज्यादा चर्चा रही। खान तिकड़ी- आमिर , सलमान और शाहरुख खान की फिल्मों की बड़ी असफलता ; ‘ सोनू के टीटू की स्वीटी ’, ‘ राजी ’, ‘ स्त्री ’ और ‘ बधाई हो ’ जैसी कम बजट वाली फिल्मों की शानदार सफलता और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी। गर्दिश में सितारे इस साल तीन फिल्मों को लेकर चर्चाओं का बाजार खूब गर्म था- ‘ रेस 3’, ‘ ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ’ और ‘ जीरो ’ । इसकी वाजिब वजह भी थी। इन फिल्मों से बॉलीवुड के तीन सबसे बड़े सितारों- सलमान खान ,...