फिल्म दबंग 3 की समीक्षा

सलमान ही कहानी , सलमान ही फिल्म राजीव रंजन निर्देशक : प्रभु देवा कलाकार: सलमान खान , सोनाक्षी सिन्हा , किच्छा सुदीप , सई मांजरेकर , अरबाज खान , नवाब शाह 2.5 स्टार फिल्म के हीरो सलमान खान हों , फिल्म ‘ दबंग ’ सिरीज की हो और उसके निर्देशक प्रभु देवा हों , तो यह कल्पना करना मुश्किल नहीं है कि फिल्म कैसी होगी। लब्बोलुआब यह है कि यह फिल्म वैसी ही है , जैसी उम्मीद थी। इस फिल्म में और इसकी पहले की दो किस्तों में बस फर्क इतना है कि यह फिल्म चुलबुल पांडे के अतीत में झांकती है और धाकड़ पांडे के चुलबुल पांडे बनने की कहानी कहती है। दबंग पुलिस अधिकारी चुलबुल पांडे (सलमान खान) टुंडला में एएसपी है। उसके परिवार में पत्नी रज्जो (सोनाक्षी सिन्हा) , भाई मक्खन चंद पांडे उर्फ मक्खी (अरबाज खान) , पिता प्रजापति पांडे (प्रमोद खन्ना) , मां (डिंपल कपाड़िया) और एक बेटा है। भाई मक्खी भी पुलिस में है। चुलबुल आज भी अपने अंदाज में ही काम करता है। एक दिन एक लड़की बहुत बुरी हालत में पुलिस स्टेशन पहुंचती है और बताती...