फिल्म टोटल धमाल की समीक्षा

ढेर सारे सितारे, पर धमाल नहीं राजीव रंजन निर्देशक : इंद्र कुमार कलाकार : अजय देवगन , अनिल कपूर , माधुरी दीक्षित , रितेश देशमुख , अरशद वारसी , संजय मिश्रा , बोमन ईरानी , जावेद जाफरी , ईशा गुप्ता , पितोबश त्रिपाठी , विजय पाटकर , महेश मांजरेकर , मनोज पाहवा दो स्टार (2 स्टार ) कुछ फिल्में ऐसी होती हैं , जिनके बारे में लोग पहले से तय कर लेते हैं कि दिमाग घर पर छोड़ कर जाना है। अगर उसमें तर्क की तलाश करेंगे , तो मुट्ठी भर रेत के सिवा कुछ हाथ नहीं आएगा। ‘ धमाल सिरीज ’ की फिल्में भी इसी श्रेणी में आती हैं। इस सिरीज की तीसरी फिल्म ‘ टोटल धमाल ’ में सारी बातें ‘ धमाल ’ जैसी हैं। सितारों की लंबी - चौड़ी फौज ( इनमें से चार मुख्य किरदार तो इस किस्त में भी हैं ), कहानी का प्लॉट , कहानी से कोई मतलब नहीं रखने वाले गाने , अविश्वसनीय दृश्य और परिस्थितियां , क्लाईमैक्स आदि आदि। बस एक चीज नहीं है , वो है मजा। जैसाकि...