फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ की समीक्षा

ढेर सारे मसाले , लेकिन जायके में मजा नहीं राजीव रंजन निर्देशक: रोहित जुगराज कलाकार: दिलजीत दोसांझ , कृति सैनन , वरुण शर्मा , रोनित रॉय , जीशान अय्यूब , सीमा पाहवा , पंकज त्रिपाठी , अभिषेक बनर्जी 2 स्टार (दो स्टार ) पटियाला पंजाब का एक प्रसिद्ध शहर है। लेकिन पटियाला को विशेषण की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है। किसी चीज को सामान्य से बड़ा बताने के लिए। फिल्म ‘ अर्जुन पटियाला ’ बनाने वालों के दिमाग में भी शायद ये बात रही होगी , इसलिए उन्होंने हीरो को पटियाला का निवासी बनाकर उसके नाम में पटियाला शब्द जोड़ दिया होगा। लेकिन क्या नाम में पटियाला जोड़ देने भर से ही कोई भी चीज बड़ी हो जाती है ? इस फिल्म के मामले में तो इस सवाल का जवाब बहुत सकारात्मक नहीं है। एक लेखक (अभिषेक बनर्जी) एक निर्माता (पंकज त्रिपाठी) को फिल्म की कहानी सुनाने जाता है। निर्माता की तीन पीढ़ियां फिल्म निर्माण से जुड़ी हुई हैं। वह पूछता है , कहानी में रोमांस है ? एक्शन है ? कॉमेडी है ? आइटम सॉन्ग है ? लेखक हां में जवाब देता है। निर्माता कहता है , फिल्म में सनी लियोने भी चाहिए। लेखक कहता है , वह भी हो जाएगा। न...