फिल्म ‘साहो’ की समीक्षा

लाइट , कैमरा , एक्शन , और... बस प्रभास राजीव रंजन लेखक और निर्देशक : सुजीत कलाकार: प्रभास , श्रद्धा कपूर , नील नितिन मुकेश , जैकी श्रॉफ , चंकी पांडे , अरुण विजय , टीनू आनंद , मंदिरा बेदी , महेश मांजरेकर दो स्टार ( 2 स्टार) आत्मविश्वास बहुत बड़ी चीज है। और कोई गुण भले ही कम हो , लेकिन आत्मविश्वास हो , तो काम चल जाता है। ‘ साहो ’ देखने के बाद तो इस बात में विश्वास और बढ़ जाता है। 350 करोड़ रुपये के बजट और करीब तीन घंटे वाली फिल्म इस तरह की कहानी ( ?) के साथ बनाने के लिए वाकई बहुत आत्मविश्वास और हिम्मत चाहिए। एक शहर है वाजी , जो देखने में अबूधाबी जैसा लगता है। यहां एक सिंडीकेट है , जो अवैध कामों में लिप्त है। उसका मुखिया है रॉय (जैकी श्रॉफ)। उससे पहले वाजी में पृथ्वीराज (टीनू आनंद) का सिक्का चलता था। एक दिन वह अपने बेटे देवराज (चंकी पांडे) की जगह रॉय को अपनी कुर्सी दे देता है। रॉय अवैध धंधे छोड़ भारत में एक हाइड्रोइलेक्ट्रिकल परियोजना लगाना चाहता है। वह ...