करियर के पचासवें वर्ष में पचासवां दादा साहेब फाल्के सम्मान

राजीव रंजन अमिताभ बच्चन जन्म- 11 अक्तूबर, 1942, इलाहाबाद (अब प्रयागराज), उत्तर प्रदेश पिता- हरिवंश राय बच्चन मां- तेजी बच्चन पत्नी- जया भादुड़ी बच्चन संतान- श्वेता बच्चन नंदा, अभिषेक बच्चन वर्ष 1969 भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष था। उसी साल भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के’ का आगाज हुआ और भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े नायक ने भी रूपहले पर्दे पर पदार्पण किया। लेकिन मंगलवार (24 सितंबर) के पहले तक यह एक संयोग ही था कि 50 सालों तक दोनों रेल की पटरियों की तरह साथ-साथ चलते रहे, लेकिन उनका मेल नहीं हो पाया था। अमिताभ के प्रशंसकों के लिए यह दुखदायी स्थिति थी। अमिताभ बच्चन को सिनेमा का हर पुरस्कार और सम्मान मिल चुका था, लेकिन सिनेमा का यह सबसे बड़ा शख्स सिनेमा के शिखर सम्मान से वंचित था। सहस्राब्दि के स्टार अमिताभ बच्चन के प्रशंसक बहुत पहले से कहते आ रहे थे कि उन्हें भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के’ देने में देरी की जा रही है। लेकिन शायद कुछ लोगों के लिए नियति विशेष अवसर चुन कर रखती है। अमिताभ भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं। इस साल जब अ...