फिल्म : ‘द इनविजिबल मैन’ की समीक्षा

मन, विज्ञान और डर का कॉकटेल राजीव रंजन निर्देशक : ली वैनल कलाकार: एलिजाबेथ मॉस, ओलिवर जैक्सन कोवेन, हैरिएट डायर, एल्डिस हॉज, स्टॉर्म रीड, माइकल डोरमैन स्टार: तीन किसी व्यक्ति द्वारा इस हद तक नियंत्रित किया जाना कि अपना अस्तित्व ही बेमानी लगने लगे, यह कितना पीड़ा देने वाला हो सकता है, इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं है। चाहे नियंत्रण करने वाला अपना बेहद करीबी ही क्यों न हो! इसका प्रभाव नियंत्रण में रहने वाले व्यक्ति को इस कदर अपनी गिरफ्त में ले सकता है कि अपने पीड़क के जाने के बाद भी उसकी उपस्थिति पीड़ित को अपनी जिंदगी में महसूस होती है। ली वैनल द्वारा निर्देशित ‘द इनविजिबल मैन’ इसी कथ्य को केंद्र में रख कर बनाई गई फिल्म है। यह 1897 में प्रकाशित हुए एच.जी. वेल्स के उपन्यास ‘द इनविजिबल मैन’ का आधुनिक रूपांतरण है। इस पर 1933 में जेम्स वेल इसी नाम से एक क्लासिक फिल्म बना चुके हैं। बाद में भी इस पर कई फिल्में बनीं। इस पर कई टीवी शो भी बन चुके हैं। हालांकि उपन्यास मूल रूप से ‘साइंस फिक्शन’है, लेकिन ली वैनल ने ‘द इनविजिबल मैन’ के अपने संस्करण में एक नया फ्लेवर भी जोड़ दिया है, और वह है ...