वेब सिरीज ‘आश्रम’ की समीक्षा

पाखंड , अपराध और राजनीति के गठजोड़ का ‘ आश्रम ’ राजीव रंजन कलाकार: बॉबी देओल , अदिति पोहनकर , चंदन राय सान्याल , तुषार पांडेय , अनुप्रिया गोयनका , दर्शन कुमार , अध्ययन सुमन , त्रिधा चौधरी , विक्रम कोचर , सचिन श्रॉफ , राजीव सिद्धार्थ , तन्मय रंजन , अनुरिता झा निर्देशक : प्रकाश झा तीन स्टार पंजाब और हरियाणा ‘ डेरों ’ की स्वीकार्यता बहुत है और इन प्रदेशों की राजनीति में भी इनका खासा प्रभाव है। इसलिए अक्सर यह देखने में आया है कि राजनीतिक दलों के नेता इन डेरों के प्रमुखों का समर्थन हासिल करने के लिए उनसे मिलते रहते हैं। दरअसल , डेरों की समाज में पकड़ का एक बड़ा कारण यह है कि इन्होंने समाज के वंचित , दलित , पिछड़े तबके को काफी स्पेस दिया और उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहयोग किया। इनमें कुछ डेरों के प्रमुख काफी विवादास्पद भी रहे और उन्होंने अपने प्रभाव का नाजायज इस्तेमाल किया। उनमें से कुछ को जेल भी जाना पड़ा। इसके बाद भी उनके समर्थक उनके लिए खड़े रहे। प्रकाश झा निर्देशित और बॉबी देओल क...