संदेश

मई, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लिंकन और केनेडी : त्रासदी के साम्य

यह महज संयोग है या नियति का लेख! इस पर मुख्तलिफ ख्याल के लोगों की राय जुदा-जुदा हो सकती है. खैर, इसे खुद पढिये और अपनी राय कायम कीजिए. यह पोस्ट रेजेक्ट्माल ब्लौग से साभार लिया गया है. लिंकन और केनेडी दोनों अमेरिका के राष्ट्रपति थे. दोनों को इतिहास मे महान राष्ट्रपति का दर्जा हासिल है. इसके अलावा भी दोनों मे समानताएं थीं? कितनी? अंदाजा लगा सकते हैं? नहीं तो नीचे की पंक्तियाँ पढिये. दैनिक भास्कर (२९ अप्रिल) के अपने दैनिक स्तंभ मे एन रघुरामन ने एक ईमेल के हवाले से इन समानताओं का जिक्र किया है. ये दिलचस्प जानकारियाँ आप सबके साथ शेयर करने के लिए हम यहाँ दे रहे हैं. अब्राहम लिंकन को १८४६ मे कांग्रेस के लिए चुना गया था. जॉन एफ कैनेडी को १९४६ मे कांग्रेस के लिए चुना गया था. अब्राहम लिंकन को १८६० मे राष्ट्रपति चुना गया था. जॉन एफ कैनेडी को १९६० मे राष्ट्रपति चुना गया था. दोनों विशेष रूप से नागरिक अधिकारों के लिए चुने गए थे. दोनों की पत्नियों ने व्हाइट हाउस मे रहते हुए एक बच्चा खोया था. दोनों को शुक्रवार के दिन गोली मारी गयी थी. दोनों को सिर मे गोली मारी गयी थी. लिंकन के सचिव का उपनाम केनेडी था