संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फिल्म : बागी 3 की समीक्षा

चित्र
कहानी की क्या जरूरत, एक्शन तो सुपर है ना! राजीव रंजन निर्देशक : अहमद खान कलाकार: टाइगर श्रॉफ , श्रद्धा कपूर , रितेश देशमुख , अंकिता लोखंडे , दिशा पटानी स्टार- 2.5 कुछ निर्देशक ये मानते हैं कि फिल्म में वल्र्ड क्लास एक्शन डाल दो , फिर कहानी कमजोर हो , पटकथा लचर हो , तो कोई फर्क नहीं पड़ता। अहमद खान ऐसे ही निर्देशक हैं। कुछ कलाकार मानते हैं कि अभिनय में क्या मेहनत करनी है , एक्शन तो जोरदार आता है न , डांस में परफेक्ट हूं न। टाइगर श्रॉफ ऐसे ही कलाकार हैं। संयोग से दोनों की गाड़ी ठीक चल रही है , तो उनकी धारणा को बल भी मिलता है। इन्हीं दोनों की फिल्म है ‘ बागी 3 ’ । ‘ बागी ’  सिरीज की तीसरी किश्त। ‘ बागी ’ हिट रही थी और ‘ बागी 2 ’ सुपरहिट। इसने करीब 165 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसीलिए ‘ बागी 3 ’ भी बनी। अगर ये फिल्म भी हिट रही , जिसकी पूरी संभावना दिखती है , तो बहुत मुमकिन है कि ‘ बागी 4 ’ भी आए। फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक संवाद बोलते हैं , ‘ मैं हमेशा बागी रहूंगा ’, जिससे इसका सीक्वल बनने की पूरी गुंजाइश नजर आती है। ‘ बागी ’ में टाइगर एक बाहुबली से लड़े थे , ‘ बागी 2 ’ ड