आशीर्वाद

दुष्‍यंत कुमार की कविता

जा तेरे स्‍वप्‍न बड़े हों।
भावना की गोद से उतर कर
जल्‍द पृथ्‍वी पर चलना सीखें
चांद तारों सी अप्राप्‍य ऊंचाइयों के लिए
रूठना मचलना सीखें।
हसें
गाएं
मुस्‍कराएं।
हर दिये की रोशनी देखकर ललचाएं
उंगली जलाएं।
अपने पांव पर खड़े हों
जा तेरे स्‍वप्‍न बड़े हों।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वीणा-वादिनी वर दे

राही मासूम रजा की कविता 'वसीयत'

सेठ गोविंद दास: हिंदी को राजभाषा का दर्जा देने के बड़े पैरोकार