खत्‍म हो रहा है सब!

राजीव रंजन


खेत, खेत नहीं रहे
नदी, नदी नहीं रही
पहाड़ अब पहाड़ नहीं रहे
हवा भी हवा नहीं रही, और
जंगल तो शायद रहे ही नहीं।

खेत अब भूख बन गए हैं
नदी अब बाढ़ हो गई
पहाड़ बौने और विधवा की मांग जैसे
हवा जहरीली हो गई है इन दिनों
सांस फूलने लगती है
जंगल अब अपार्टमेंट हो गए हैं।

क्‍योंकि
आदमी अब आदमी नहीं रहा
जबकि
सबके होने के लिए
आदमी का होना जरूरी था
बहुत जरूरी।

टिप्पणियाँ

Minakshi Pant ने कहा…
आज की परिस्थिति को कविता के रूप मै दर्शाती सुन्दर अभिव्यक्ति |
Minakshi Pant ने कहा…
शब्द पुष्टिकरण हटा दें तो टिप्पणी करने में आसानी होगी ..धन्यवाद
वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिए
डैशबोर्ड > सेटिंग्स > कमेंट्स > वर्ड वेरिफिकेशन को नो NO करें ..सेव करें ..बस हो गया
प्रदीप कांत ने कहा…
क्‍योंकि
आदमी अब आदमी नहीं रहा
जबकि
सबके होने के लिए
आदमी का होना जरूरी था
बहुत जरूरी।

___________________

bilkul satya

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वीणा-वादिनी वर दे

सेठ गोविंद दास: हिंदी को राजभाषा का दर्जा देने के बड़े पैरोकार

राही मासूम रजा की कविता 'वसीयत'